नई दिल्ली, जुलाई 29 -- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मंगलवार को महिला वनडे प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की है। इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने स्मृति मंधाना का सिंहासन हिला दिया है। साइवर-ब्रंट नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बन गई हैं। उनके खाते में फिलहाल 731 रेटिंग अंक हैं। उन्होंने अपने करियर में तीसरी बार शीर्ष स्थान हासिल किया। इससे पहले वह जुलाई 2023 से अप्रैल 2024 के बीच और जून से दिसंबर 2024 के बीच टॉप पर थीं। उन्होंने भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में 98 रनों की पारी खेली थी। भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती। स्टार ओपनर मंधाना 728 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई हैं। उन्होंने अंतिम वनडे में 45 रन बनाए थे। टॉप-10 बल्लेबाजों की रैंकिंग में मंधाना एकमात्र भारतीय हैं। वहीं, भारतीय महिला क्रिकेट टी...