नई दिल्ली, अगस्त 27 -- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को पुरुष वनडे प्लेयर्स की रैंकिंग जारी की हैं, जिसमें हलचल देखने को मिली है। ऑस्ट्रेलिया के तीन 'शतकवीरों' को ताजा रैंकिंग में फायाद हुआ है। ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 431/2 का स्कोर बनाया था, जिसमें ट्रैविस हेड (142), मिचेल मार्श (100) और कैमरून ग्रीन (नाबाद 118) ने शतक लगाए। हेड बल्लेलाजों की सूची में एक स्थान ऊपर चढ़कर संयुक्त रूप से 11वें स्थान पर आ गए हैं। मार्श चार पायदान ऊपर 44वें चले गए जबकि ग्रीन 40 स्थान की छलांग लगाकर 78वें पर पहुंचे। ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों ने पहली बार किसी वनडे मैच में शतक जमाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी मैच 276 रनों से जीता। हालांकि, साउथ अफ्रीका ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। ऑस्ट्रेलियाई के जोश इंगलिस 23 स्...