नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की वनडे रैंकिंग में तख्तापलट हो गया है। बुधवार (19 नवंबर) को जारी ताजा रैंकिंग में भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा के हाथों से बादशाहत फिसल गई है। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने रोहित से नंबर-1 वनडे बल्लेबाज का ताज छीन लिया है। मिचेल (119) वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में शतक जड़ने के बाद शीर्ष पर पहुंचे हैं। यह उनका सातवां वनडे शतक था। 34 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने करियर में पहली बार शीर्ष स्थान हासिल किया है। मिचले के खाते में फिलहाल 782 रेटिंग अंक हैं। रोहित 781 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। 'हिटमैन' के नाम से मशहूर ने 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी मैच खेला था। वह 29 अक्टूबर को नंबर-1 बने थे। मिशेल वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वा...