दुबई, सितम्बर 23 -- भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा मंगलवार को आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में दो स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गईं जबकि स्मृति मंधाना ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संपन्न सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग के साथ बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। स्मृति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन मैच की सीरीज में दो शानदार शतक जड़े। गुवाहाटी में 30 सितंबर से शुरू हो रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप से पहले हुई इस सीरीज को हालांकि मेहमान टीम ने 2-1 से जीता। स्मृति करियर के बेस्ट 818 रेटिंग अंक पर पहुंच गई हैं। दीप्ति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो विकेट लिए जिससे भारतीय ऑफ स्पिनर 651 अंक के साथ दो स्थान ऊपर पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं। दक्षिण अफ्रीका की तेज गे...