नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को पुरुष खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है, जिसमें तगड़ी उठापठक देखने को मिली। भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बैठे-बिठाए एक हफ्ते बाद फिर से बादशाहत हासिल कर ली है। वह न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को पछाड़कर नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित के खाते में फिलहाल 781 रेटिंग अंक हैं। उन्होंने 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी वनडे मैच खेला था। वह अब 30 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में एक्शन में दिखेंगे। रोहित टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। मिचेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 नवंबर को पहले वनडे में शतक जड़ने के बाद रोहित से नंबर-1 का ताज छीना था लेकिन वह चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए और रैंकिंग में ...