नई दिल्ली, अगस्त 13 -- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को पुरुष खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है, जिसमें तगड़ा फेरबदल हुआ। भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा को बैठे-बिठाए फायदा मिला है। वह वनडे बल्लेबाजों की सूची में एक स्थान चढ़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके खाते में फिलहाल 756 रेटिंग अंक हैं। भारत ने आखिरी वनडे मार्च 2025 में खेला लेकिन रोहित को पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम के खराब प्रदर्शन का लाभ मिला है। बाबर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में फ्लाप रहे। उन्होंने पिछले दो मैचों में शून्य और 9 रन बनाए, जिसके बाद नुकसान झेलना पड़ा। बाबर 751 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं। टॉप-10 में भारत के चार बैटर हैं। शुभमन गिल (784) नंबर-1 वनडे बल्लेबाज हैं। स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (736) चौथे और श्...