नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को पुरुष खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है, जिसमें जबर्दस्त हलचल देखने को मिली। भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की सूची में एक स्थान का फायदा हुआ है। उन्होंने चोटिल भारतीय कप्तान शुभमन गिल (738) को पांचवें स्थान पर खिसक दिया है। कोहली वनडे रैंकिंग के 'किंग' बनने से सिर्फ 32 रेटिंग अंक दूर हैं। 37 वर्षीय कोहली के खाते में अभी 751 अंक हैं। उन्होंने रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में (120 गेंदों में 135) शानदार शतकीय पारी खेली थी। रोहित शर्मा फिलहाल नंबर-1 वनडे बल्लेबाज हैं। उनके 783 अंक हैं।कोहली से बाबर आजम ने छीना था 'ताज' कोहली पिछले दशक के आखिर में तीन साल से ज्यादा समय तक नंबर-1 बल्लेबाज रहे। कोहली से अप्रैल 2021 में पाकिस्तान ...