नई दिल्ली, जनवरी 8 -- इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड यानी आईसीसी ने बांग्लादेश को डेडलाइन दे दी है कि उन्हें T20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलना है या नहीं इसका फैसला इसी सप्ताह करना होगा। आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को बोल दिया है कि उन्हें शनिवार 10 जनवरी तक अंतिम फैसला इंडिया में टी20 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर करना है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत से अपने टी20 विश्व कप के मैचों को शिफ्ट करने के लिए कहा था। बीसीबी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर विश्व कप के मैचों के शिफ्ट करने की बात कही थी। आईसीसी के लिए आखिरी समय पर शेड्यूल में बहुत ज्यादा बदलाव करना संभव नहीं है। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट की मानें तो वर्चुअल मीटिंग में, ICC के प्रतिनिधियों ने BCB को साफ कर दिया कि वर्ल्ड बॉडी की सिक्योरिटी एजेंसियों के पास 7 फरवरी से शुरू होने वाले महीने भर ...