नई दिल्ली, अगस्त 8 -- आईसीसी ने भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में समाप्त हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान इस्तेमाल की गई पिच और आउटफील्ड की आधिकारिक रेटिंग की घोषणा की है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के शुरुआती चार मैचों में से तीन पिचों को आईसीसी द्वारा टॉप रेटिंग नहीं मिली है। भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान लीड्स में हेडिग्ले की पिच को छोड़कर अन्य पिचों को आईसीसी द्वारा 'बहुत अच्छा' रेटिंग नहीं मिला। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड की बैटिंग फ्रेंडली पिचों को लेकर काफी चर्चा हुई थी। इस सीरीज के दौरान दोनों टीमों ने जमकर रन बटोरे थे। वहीं गेंदबाजों को काफी मेहनत करनी पड़ी थी। भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही थी, जिसके बाद वापसी करते हुए ओवल टेस्ट जीता और सीरीज बराबर की। इस सीरीज की दिलचस्प बात ये भी रही है कि ...