नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- आईसीसी ने बुधवार को पुरुष अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल की घोषणा कर दी, जिसके जिम्बाब्वे और नामीबिया संयुक्त मेजबान हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच 15 जनवरी को खेला जाएगा जबकि फाइनल का आयोजन 6 फरवरी होगा। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें अपनी किस्मत आएंगी। 23 दिनों में 41 मैच पांच स्थानों पर खेले जाएंगे। पहले दिन भारत की अंडर-19 टीम अमेरिका से, जिम्बाब्वे की स्कॉटलैंड से और तंजानिया की वेस्टइंडीज से भिड़ेगी। भारत इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है, जिसने पांच खिताब जीते हैं।भारत और पाकिस्तान एक ग्रुप में नहीं 16 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान एक ग्रुप में नहीं हैं। आईसीसी ने दोनों को अलग-अलग ग्रुप में रखा है। भारत ग्रुप ए में है, जिसमें अमेरिका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड है...