नई दिल्ली, जून 27 -- अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने T20I में एक नए पावरप्ले नियम की घोषणा की है जो जुलाई 2025 से लागू होगा। नए नियम में मौसम या अन्य रुकावटों के कारण पारी कम होने पर पावरप्ले ओवरों की अधिक सटीक गणना की गई है। 20 ओवर के खेल में पावरप्ले 6 ओवर का होता है जिस दौरान 30-यार्ड सर्कल के बाहर केवल दो फील्डर रहते हैं। इसका मतलब यह होता है कि पारी के 30 प्रतिशत ओवर के दौरान में दो फील्डर्स को ही 30 गज के घेरे के बाहर रहने की अनुमति होती है। वहीं जब बारिश या किसी अन्य कारण की वजह से मैच 8 या 9 ओवरों तक कम हो जाते हैं, तो पावरप्ले ओवरों को पहले निकटतम ओवर में राउंड किया जाता था, जिससे कभी-कभी खेल का संतुलन बिगड़ जाता था। पहले 8 ओवर के मैच में पावरप्ले के सिर्फ दो ओवर होते थे, जो केवल 25% होता था। यह भी पढ़ें- जो रूट इतिहास रचने...