नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- भारतीय ओपनर प्रतीका रावल ने आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने टूर्नामेंट में एक शतक के साथ कुल 300 से अधिक रन बनाए थे, इसके बावजूद उन्हें आईसीसी की तरफ से वर्ल्ड कप विनिंग मेडल नहीं मिला। इसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा और फैंस ने आईसीसी को प्रतीका रावल को मेडल देने को कहा। बता दें, आईसीसी का नियम है कि स्क्वॉड में शामिल 15 खिलाड़ियों को ही मेडल दिए जाते हैं, क्योंकि प्रतीका टूर्नामेंट से बाहर हो गईं थी और उनकी जगह शेफाली को टीम में शामिल किया गया था तो मेडल सिर्फ शेफाली को मिला। मगर बुधवार, 6 नवंबर को जब टीम इंडिया पीएम मोदी से मिली तो प्रतीका रावल के गले में मेडल नजर आया। यह भी पढ़ें- शुभमन गिल से काबिल हैं ये 3 ओपनर्स, कब मिलेगा मौका; आंकड़े कर देंगे हैरा...