नई दिल्ली, अगस्त 6 -- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) द्वारा बुधवार को जारी टेस्ट प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग में भारी उठापटक देखने को मिली है। गेंदबाजों की सूची में भारत के मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने दमदार छलांग लगाकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की। सिराज के खाते में फिलहाल 674 रेटिंग अंक हैं। वह 12 स्थान चढ़कर 15वें पर पहुंच गए हैं। कृष्णा 25 पायदान ऊपर 59वें पर आ गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट में मैच दमदार प्रदर्शन करने के बाद दोनों की यह अब तक की सर्वोच्च रैंकिंग है। सिराज ने ओवल में पांचवें मुकाबले में कुल 9 विकेट चटकाए थे। उन्होंने दूसरी पारी में पंजा खोलकर भारत को 6 रनों से रोमांचक जीत दिलाई। कृष्णा ने मैच में आठ विकेट झटके थे। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन और जोश टंग ने भी ओवल टेस्ट में ...