नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को टेस्ट प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की है, जिसमें तगड़ी उठापटक देखने को मिली। भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने नया कारनामा अंजाम दिया है। उन्होंने अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद इस अपने करियर की बेस्ट रेटिंग हासिल की है। सिराज खाते में फिलहाल 718 रेटिंग अंक हैं। वह तीन पायदान ऊपर चढ़कर 12वें पर पहुंच गए हैं। 31 वर्षीय सिराज ने अहमदाबाद टेस्ट में कुल सात विकेट चटकाए। भारतीय टीम ने यह मैच एक पारी और 140 रनों से अपने नाम किया। कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने सात स्थानों की छलांग लगाई है। वह अब संयुक्त रूप से 21वें पायदान पर आ गए हैं। उनके और पाकिस्तान के स्पिनर साजिद खान के 644-644 अंक हैं। कुलदीप ने अहमदाबाद टेस्ट में चार ...