नई दिल्ली, फरवरी 24 -- रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बतौर कप्तान बेमिसाल है। खासतौर पर आईसीसी टूर्नामेंट्स में रोहित ने कमाल किया है। पिछले 21 मैचों में सिर्फ एक बार भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन यह हार भी ऐसी रही, जिसका पूरी जिंदगी मलाल रहेगा। आईसीसी टूर्नामेंट्स के मैचों में जीत का यह सिलसिला 2023 के वनडे वर्ल्डकप से शुरू हुआ है। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम ने लगातार जीत हासिल की। अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत ने शुरुआती दोनों मैच जीत लिए हैं। वनडे वर्ल्डकप का यादगार प्रदर्शनभारत ने साल 2023 में वनडे विश्वकप में शानदार प्रदर्शन किया था। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस विश्वकप में अपने सभी 10 मैच जीतते हुए फाइनल तक पहुंची थी। हालांकि फाइनल मैच में टीम इंडिया का दिल टूट गया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ...