नई दिल्ली, फरवरी 25 -- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड ने जगह बनाई है। दोनों ही टीमें दमदार खेल दिखा रही है। न्यूजीलैंड की टीम तो तूफान मेल बनी हुई है, क्योंकि टीम की ओर से दो मैचों में तीन बल्लेबाज शतक जड़ चुके हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि न्यूजीलैंड ने इससे पहले 8 बार चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट खेला और कुल 24 मुकाबले खेले थे, लेकिन उनमें भी कुल मिलाकर 3 ही शतक कीवी खिलाड़ियों ने जड़े थे, जबकि पाकिस्तान और दुबई में जारी चैंपियंस ट्रॉफी के दो मैचों में ही तीन शतक न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जड़ने में सफल रहे हैं। साल 2000, 2005 और 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में एक-एक शतक न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने जड़ा था। 2000 में क्रिस कैरन्स, 2004 में नैथन एस्ले और 2017 में केन विलियमसन ने चैंपियंस ट्रॉफी मैच में शतकीय ...