नई दिल्ली, मार्च 10 -- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन हो गया है। भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम किया। चैंपियंस ट्रॉफी के नौवें संस्करण का मेजबान पाकिस्तान था। टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में आयोजित हुआ क्योंकि भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने अपने सभी मैच दुबई में खेले। कई पूर्व क्रिकेटर्स ने रोहित ब्रिगेड के दुबई में खेलने पर सवाल उठाए। कहा गया कि भारत को एक ही स्थान पर लगातार खेलने से फायदा मिला जबकि अन्य टीमों का यात्रा में समय बर्बाद हुआ। चलिए, आपके बताते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान किस टीम को कितनी यात्रा करनी पड़ी? टूर्नामेंट में आठ टीमों ने हिस्सा लिया। क्रिकट्रैकर की रिपोर्ट के अनुसार, टीम इंडिया ने बिलकुल भी यात्...