नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का सात फरवरी से आठ मार्च तक आयोजन होना है, जिसके भारत और श्रीलंका संयुक्त मेजबान हैं। टूर्नामेंट शुरू होने से दो महीने पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को झटका लगा है। जियोस्टार इंडिया मीडिया राइट्स से अपने कदम पीछे खींचना चाहता है। जियोस्टार ने अपने फैसले के बारे में आईसीसी को सूचित कर दिया है। जियोस्टार ने डील से पीछे हटने का कारण भारी नुकसान बताया है। जल्द अन्य ब्रॉडकास्टर नहीं मिला तो भारत में वर्ल्ड कप के मैच दिखाने में परेशानी हो सकती है। आईसीसी नए प्लेटफॉर्म की तलाश में जुट गया है। द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी एक गंभीर संकट का सामना कर रहा है क्योंकि जियोस्टार ने गवर्निंग बॉडी को ऑफिशियली बताया है कि वो भारत में आईसीसी इवेंट्स को ब्रॉडकास्ट करने की डील जारी न...