नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- एशिया कप 2025 फाइनल से पहले टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मैच IND vs SL के रूप में देखने को मिला। इस सीजन एक भी मैच इतना करीबी नहीं रहा था। हालांकि भारत बनाम श्रीलंका मैच ने हर किसी की धड़कने बढ़ा दी थी। इस मैच के दौरान तो भारतीय खिलाड़ियों समेत फैंस ने भी अपना सिर तब पकड़ लिया था, जब एक आईसीसी नियम ने श्रीलंकाई बल्लेबाज दासुन शनाका को बचा लिया था। जी हां, इस नियम के बारे में तो भारतीय खिलाड़ियों को भी नहीं पता था, मगर शनाका ने इसका भरपूर इस्तेमाल किया। भारतीय खिलाड़ी इसको लेकर अंपायर को घेरकर भी खड़े हो गए थे। यह भी पढ़ें- फाइनल से पहले IND vs SL मैच में लगा सुपर ओवर का तड़का, एक गेंद में मैच खत्म सुपर ओवर में श्रीलंकाई पारी के दौरान अर्शदीप सिंह ने चौथी गेंद पर शनाका को बीट कराया, जिसके बाद उन्होंने रन लेने के लिए ...