नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल और मीडिया दिग्गज जियोस्टार ने हाल ही में मीडिया में प्रसारित हो रही अटकलों और खबरों पर विराम लगाते हुए एक संयुक्त बयान जारी किया है। वायरल रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था कि जियोस्टार भारत में आईसीसी इवेंट्स को ब्रॉडकास्ट करने की डील को खत्म करना चाहता है। हालांकि जारी किए गए संयुक्त बयान में, आईसीसी और जियोस्टार ने पुष्टि की कि उनके बीच हुआ मीडिया अधिकारों का समझौता मजबूत और प्रभावी है। यह बयान उन मीडिया रिपोर्ट्स के बाद आया है जिनमें यह दावा किया गया था कि समझौते में कुछ वित्तीय या कानूनी अड़चनें आ गई हैं, या फिर शर्तों में बदलाव किया गया है। दोनों पक्षों ने पुष्टि की कि आईसीसी इवेंट्स के मीडिया अधिकार को लेकर किया गया समझौता तय शर्तों और अवधि के अनुसार लागू है। बयान में कहा गया है कि दो...