नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- ICAI CA September Result 2025 Topper's: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की ओर से सीए सितंबर परीक्षा का रिजल्ट का आज 3 नवंबर को जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org और icai.nic.in पर अपने स्कोर को चेक कर सकते हैं। छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालकर चेक करना होगा। देखें किसने सीए फाउंडेशन, फाइनल और इंटर सितंबर 2025 परीक्षा में टॉप रैंक हासिल की है।ICAI CA September Result 2025 Direct Linkसीए फाइनल सितंबर 2025 परीक्षा के टॉपर्स AIR प्राप्त अंक (प्रतिशत) AIR 1 - मुकुंद आगीवाल - 500 (83.33 प्रतिशत) AIR 2 - तेजस मुंदडा - 492 (82.00 प्रतिशत) AIR 3 - बकुल गुप्ता - 489 (81.50 प्रतिशत)सीए इंटर सितंबर 2025 परीक्षा के टॉपर्स AIR प्राप्त अ...