नई दिल्ली, मई 9 -- पहलगाम में निर्मम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए सुरक्षा कारणों से इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए एग्जाम को स्थगित कर दिया है। इंस्टीट्यूट ने 9 मई से 14 मई, 2025 तक आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। सीए ने इसके लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें लिखा है कि सामान्य जानकारी के लिए यह घोषणा की जाती है कि देश में तनावपूर्ण और सुरक्षा स्थिति को देखते हुए, आईसीएआई चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल, इंटरमीडिएट और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स परीक्षाओं अंतर्राष्ट्रीय टेक्सेशन- ईवैल्यूएशन परीक्षा (आईएनटीटी एटी)] मई ​​2025 के शेष पेपर 9 मई 2025 से 14 मई 2025 तक स्थगित कर दिए गए हैं। इनके बाद की तारीख जल्द घोषित की जाएगीं। आपको बता दें कि 9 से 14 मई के बीच की बा...