नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- IBPS RRB Vacancy 2025 : इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) की ओर से क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में निकाली गई क्लर्क और पीओ के पदों पर बंपर भर्ती के आवेदन की कल 21 सितंबर 2025 अंतिम तिथि है। आवेदन प्रक्रिया खत्म होने से पहले एक अच्छी खबर आई है। वैकेंसी की संख्या बढ़ा दी गई है। अब 13217 की बजाय 13294 पदों पर भर्ती होगी। इस भर्ती के जरिए रीजनल रूरल बैंकों में क्लर्क और पीओ की 13294 वैकेंसी भरी जाएंगी। आरआरबी में मल्टीपर्पज ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) के 8022 पद हैं। वहीं ऑफिसर स्केल-। के 3928, ऑफिसर स्केल 2 के 1142 और ऑफिसर स्केल-III के 202 पद है। जिन इच्छुक व योग्य युवाओं ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्दी ibps.in पर जाकर अप्लाई करें। फीस भुगतान की अंतिम तिथि भी 21 सितंबर 2025 है। प्रीलिम्स एग...