नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- IBPS RRB Vacancy 2025 : इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) की ओर से क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में निकाली गई क्लर्क और पीओ के पदों पर बंपर भर्ती के आवेदन की कल 21 सितंबर 2025 अंतिम तिथि है। इस भर्ती के जरिए रीजनल रूरल बैंकों में क्लर्क और पीओ की 13217 वैकेंसी भरी जाएंगी। आरआरबी में मल्टीपर्पज ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) के 7972 पद हैं। वहीं ऑफिसर स्केल-। के 3007 और ऑफिसर स्केल-III के 199 पद है एवं अन्य पद ऑफिसर स्केल-।। के हैं। जिन इच्छुक व योग्य युवाओं ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्दी ibps.in पर जाकर अप्लाई करें। फीस भुगतान की अंतिम तिथि भी 21 सितंबर 2025 है। प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन नवंबर 2025 में किया जाएगा।पद और योग्यता -मल्टीपर्पज ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) - 7972 पद योग्यता - किसी भी व...