नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- IBPS RRB 2025: बैंकिंग सेक्टर में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए शानदार मौका है। इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने रीजनल रूरल बैंक (RRB) भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवारों को याद रखना चाहिए कि आवेदन की आखिरी तारीख 21 सितंबर 2025 है। इस भर्ती के तहत कुल 13217 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी जिसमें ऑफिसर (स्केल I, II, III) और ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) जैसे पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया कई चरणों में पूरी होगी। ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल I के लिए प्रीलिम्स और मेन्स एग्जाम होंगे। वहीं ऑफिसर स्केल II और III के लिए केवल मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू लिया जाएगा। ऑफिसर स्केल I के उम्मीदवार...