नई दिल्ली, अगस्त 16 -- IBPS PO Prelims 2025 : बैंकिंग सेक्टर में नौकरी का ख्वाब देखने वाले उम्मीदवारों के लिए आने वाली परीक्षा काफी अहम है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने पीओ प्रीलिम्स 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अब उम्मीदवार अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं। IBPS ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) प्रीलिम्स 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 17, 23 और 24 अगस्त को आयोजित की जाएगी। हर दिन चार-चार शिफ्ट होंगी। परीक्षा देने जाने वालों के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है। गौरतलब है कि प्रीलिम्स परीक्षा ऑनलाइन होगी और इसमें 100 अंकों का ऑब्जेक्टिव टेस्ट शामिल होगा। परीक्षा की कुल अवधि 60 मिनट होगी, जिसमें तीन सेक्श...