नई दिल्ली, अगस्त 11 -- IBPS PO PET Call Letter 2025 : इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (PO) भर्ती 2025 के लिए प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग (PET) का कॉल लेटर जारी कर दिया है। 11 अगस्त 2025 से आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकते हैं। यह सुविधा SC, ST, OBC, PwBD और अल्पसंख्यक समुदाय के उन उम्मीदवारों को दी जा रही है, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन के समय PET का विकल्प चुना था। यह ट्रेनिंग 11 अगस्त से 16 अगस्त 2025 तक आयोजित होगी और उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि दर्ज कर कॉल लेटर प्राप्त कर सकते हैं। PET का उद्देश्य आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा के पैटर्न और माहौल से परिचित कराना है। इसमें रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज और टाइम ...