नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- IBPS PO Mains Exam Analysis 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल (IBPS) की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर 2025 को पूरा हो गया है। परीक्षा का आयोजन सिंगल शिफ्टों में किया गया। परीक्षा का लेवल मोडरेट से मुश्किल था। परीक्षा में उम्मीदवारों से कुल 147 प्रश्न पूछे गए। सभी प्रश्नों का कुल अंक 225 है। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 190 मिनट का समय दिया गया। परीक्षा में उम्मीदवारों से पांच सेक्शन इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस/क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग एवं कम्प्यूटर एप्टीट्यूड और डिस्क्रिप्टिव पेपर (निबंध और काॅम्प्रिहेंसन) से प्रश्न पूछे गए। शिफ्ट में इंग्लिश और रीजनिंग एवं कम्प्यूटर एप्टीट्यूड सेक्शन आसान से मोडरेट रहा। इसके अलावा जनरल अवेयरनेस/क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन का ...