नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- IB MTS Vacancy : गृह मंत्रालय के तहत आने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ (जनरल) के 362 पदों पर भर्ती निकाली है। आईबी एमटीएस भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 नवंबर, 2025 से शुरू होंगे। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार http://mha.gov.in पर जाकर 14 दिसंबर, 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। भर्ती लिखित परीक्षा से होगी।योग्यता आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास हो।आयु सीमा उम्मीदवारों की आयु सीमा 14 दिसंबर, 2025 तक 18 से 25 वर्ष है। अधिकम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष और एससी एसटी को पांच वर्ष की छूट मिलेगी।टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक किस शहर में कितनी वैकेंसी अगरतला 6 अहमदाबाद 6 आइजोल 11 अमृतसर 11 बेंगलुरु 4 भोपाल 11 भुवनेश्वर 7 चंडीगढ़ 7 चेन्नई 10 देहरादून 8 दिल्ली/आईबी मुख्यालय 108 गंगटोक 10 गु...