नई दिल्ली, जुलाई 14 -- IB ACIO (II) Executive Recruitment 2025: भारत सरकार के इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) ने ACIO (II)/Executive पदों पर 3717 भर्तियों के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। जिन युवाओं का सपना देश की सुरक्षा एजेंसियों में काम करने का है, उनके लिए यह शानदार मौका है। यह भर्ती ग्रेड-II एग्जीक्यूटिव कैटेगरी के तहत की जा रही है और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 जुलाई 2025 से शुरू होकर 10 अगस्त 2025 तक चलेगी।क्या है योग्यता इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के ACIO ग्रेड-II/एग्जीक्यूटिव पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। हालांकि कंप्यूटर का ज्ञान जरूरी नहीं है, लेकिन इसे एक वांछनीय योग्यता माना जाएगा, जो उम्मीदवार की प्रोफाइल को बेहतर बना सकता है। ...