गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, अगस्त 2 -- गाजियाबाद के गोविंदपुरम में आईबी कर्मचारी और उनकी बड़ी बहन की आत्महत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतकों के मामा ने आरोप लगाया है कि सौतेली मां, पिता और दादा की प्रताड़ना से तंग आकर भाई-बहन ने जान दे दी। मूलरूप से थाना बाबूगढ़ जिला हापुड़ के गांव अयादनगर निवासी 25 वर्षीय अविनाश कुमार उर्फ बिट्टू और उनकी 28 वर्षीय बड़ी बहन अंजलि सौतेली मां रितु के साथ गोविंदपुरम एच-ब्लॉक रहते थे। अविनाश के पिता सुखबीर सिंह काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीआईएसआर) में जॉब करते हैं। उनकी पोस्टिंग गोवा में है। वर्ष 2007 में अविनाश की मां कमलेश की मौत होने के बाद उनके पिता ने रितु से दूसरी शादी कर ली थी। अविनाश इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के चाणक्यपुरी दिल्ली स्थित दफ्तर में काम करते थे, जबकि अंजलि नोएडा स्थित ए...