नई दिल्ली, जून 27 -- आईआईएसईआर एप्टीट्यूड टेस्ट (आईएटी) में टॉप करने वाले कोलकाता के दिशांत बसु भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (IISER) की बजाय आईआईएससी बेंगलुरु से पढ़ाई करना चाहते हैं। डीपीसी रूबी पार्क के स्टूडेंट रहे दिशांत का कहना है कि वे भविष्य में क्वांटम फिजिक्स में रिसर्च करने के लिए वह आईआईएससी बेंगलुरु में एडमिशन लेना चाहते हैं। इसके लिए वह आईएटी एंट्रेंस टेस्ट में बैठे थे। आपको बता दें कि भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (IISER) ने 24 जून को आईआईएसईआर एप्टीट्यूड टेस्ट (IAT) 2025 का रिजल्ट जारी किया था। यह परीक्षा मुख्यत: बरहामपुर भोपाल, कोलकाता, मोहाली, पुणे, तिरुवनंतपुरम और तिरुपति स्थित आईआईएसईआर द्वारा संचालित 5 वर्षीय बीएस-एमएस (दोहरी डिग्री), 4 वर्षीय बीएस और बीटेक डिग्री कोर्सेज में दाखिले के लिए आय...