नई दिल्ली, जून 28 -- IAS vs IPS: हर साल लाखों छात्र संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करते हैं, लेकिन उनके मन में एक सवाल जरूर आता है, IAS बनना बेहतर है या IPS? दोनों ही सेवाएं न सिर्फ सम्मानजनक हैं बल्कि देश की रीढ़ भी मानी जाती हैं। हालांकि, इन दोनों के बीच काम, जिम्मेदारी, पावर और लाइफस्टाइल को लेकर बड़ा फर्क होता है। यही फर्क तय करता है कि आपकी पर्सनैलिटी के लिए कौन सी सर्विस सही है।IAS की क्या हैं जिम्मेदारियां IAS यानी Indian Administrative Service के अफसर देश के प्रशासन की कमान संभालते हैं। इनकी तैनाती कलेक्टर, कमिश्नर, सचिव, या मुख्य सचिव जैसे पदों पर होती है। इनका काम नीतियां बनाना, बजट तय करना, विकास कार्यों की निगरानी और केंद्र तथा राज्य सरकारों के बीच तालमेल बिठाना होता है। IAS अफसरों की ट्रेनिंग मसूर...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.