नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- UPSC का नाम सुनते ही दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं क्योंकि ये परीक्षा हरेक साल लाखों सपनों को तोलती है और सिर्फ चुनिंदा को चुनती है। इस परीक्षा को देने वाले अभ्यर्थियों के मन में टीना डाबी, अनुदीप दुरीशेट्टी, प्रियंका गोयल की स्ट्रेटजी घूमती रहती है पर इस बार सुर्खियों का ताज किसी और के सिर पर है। जी हां IAS अधिकारी सृष्टि जयंत देशमुख की UPSC मार्कशीट अचानक सोशल मीडिया पर वायरल बताई जा रही है, और चर्चा इस बात की नहीं कि उन्होंने AIR-5 हासिल किया था, बल्कि किस सब्जेक्ट में उन्होंने सबसे दमदार प्रदर्शन किया, इसने लोगों की नजरें खींच लीं। UPSC की कठोर सीढ़ियों पर एक-एक नंबर की कीमत सोने से भारी होती है और इसी रेस में सृष्टि ने जिस पेपर में कमाल किया वही आज खबर का केंद्र है।कौन हैं IAS सृष्टि देशमुख? मध्यप्रदेश के भोपाल ...