अखिलेश सिंह। रांची, जनवरी 20 -- आईएएस विनय कुमार चौबे व उनके करीबियों की आय से अधिक संपत्ति की जांच का दायरा बढ़ गई है। एसीबी ने तीन शेल कंपनियों के जरिए आईएएस विनय कुमार चौबे की अवैध कमाई के निवेश की जानकारी जुटाई है। वहीं कोलकाता की एक कंपनी मेसर्स चेतन डील मार्क प्राइवेट लिमिटेड में विनय चौबे, विनय सिंह व स्निग्धा सिंह के जरिए निवेश की जानकारी एसीबी को मिली है। एसीबी को जानकारी मिली है कि इस कंपनी के द्वारा राज्य के अन्य उच्च अधिकारियों की काली कमाई का निवेश भी किया गया, साथ ही इन कंपनियों के जरिए काली कमाई को सफेद बनाया गया। एसीबी ने कोर्ट को बताया है कि उच्च पदस्थ अफसरों की काली कमाई के निवेश की जांच की जा रही है।छत्तीसगढ़-तमिलनाडु में रहने वाले रिश्तेदारों की जांच एसीबी ने हलफनामा में बताया है कि आईएएस विनय चौबे के उन रिश्तेदारों की...