नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- IAS IPS couple marriage : राजस्थान में एक और आईएएस आईपीएस कपल की शादी चर्चा में है। कोचिंग नगरी कोटा के चंबल रिवर फ्रंट पर एक भव्य शादी समारोह में आईपीएस सुजीत शंकर और प्रशिक्षु आईएएस चारू शादी के बंधन में बंध गए। 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी सुजीत शंकर वर्तमान में कोटा ग्रामीण एसपी हैं और 2022 बैच की आईएएस चारू रामगंजमंडी में एसडीएम पद पर तैनात हैं। इससे पहले 29 नवंबर को संगीत का कार्यक्रम हुआ था जिसमें शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिरकत की थी। 30 नवंबर को हुए शादी समारोह में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी पहुंचे। शादी विवाह समारोह की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आपको बता दें कि चंबल रिवर फ्रंट भारत की सबसे खूबसूरत लोकेशनों में से एक है। यह सिर्फ पर्यटन के लिए नहीं बल्कि भारत का टॉप वेडिंग डेस्टि...