नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली फायर सर्विस के दो अफसरों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई को मंजूरी दे दी है। पिछले साल राजेंद्र नगर में राव आईएएस स्टडी सर्कल के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से तीन आईएएस अभ्यर्थियों की मौत के मामले में यह मंजूरी दी गई है। राजनिवास के अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दोनों अफसरों पर "ड्यूटी में लापरवाही" और "तथ्यों को छिपाने" का आरोप है। पिछले साल इस घटना के बाद इन दोनों 'ग्रुप ए' अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया था। एक अधिकारी ने बताया, "दिल्ली के एलजी ने सेंट्रल सिविल सर्विसेज (क्लासिफिकेशन, कंट्रोल एंड अपील) रूल्स, 1965 (सीसीएस (सीसीए) रूल्स 1965) के तहत उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही सक्सेना ने डायरेक्ट...