जयपुर, अक्टूबर 15 -- राजस्थान सरकार ने आखिरकार वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केके पाठक को केंद्रीय डेपुटेशन पर रिलीव कर दिया है। पाठक अब केंद्रीय उर्वरक मंत्रालय (Ministry of Fertilizers) में संयुक्त सचिव (Joint Secretary) का पद संभालेंगे। मंगलवार को कार्मिक विभाग ने उनका रिलीव आदेश जारी किया। केके पाठक के केंद्रीय डेपुटेशन का आदेश 13 सितंबर को जारी हुआ था, लेकिन राज्य सरकार ने उन्हें रिलीव करने में करीब एक महीना लगा दिया। आमतौर पर डेपुटेशन आदेश के बाद एक सप्ताह के भीतर अफसर को रिलीव कर दिया जाता है, लेकिन इस बार प्रक्रिया लंबी चली। केके पाठक फिलहाल कार्मिक विभाग और देवस्थान विभाग के सचिव थे। उनके रिलीव होने के बाद राज्य सरकार ने इन दोनों विभागों की जिम्मेदारी दो अन्य अफसरों को सौंप दी है। * शुचि त्यागी, सचिव परिवहन विभाग, को कार्मिक विभाग के सचिव...