लखनऊ, जून 29 -- आईएएस और पीसीएस की कोचिंग करवाने वाली छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान में यूपीएससी और यूपीपीएससी पास के लिए भर्ती निकली है। मेंटर के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इसके लिए मेन्स पास किए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन लिए जा रहे हैं। इसके लिए 11 जुलाई तक आवेदन वेबसाइट के माध्यम से जमा करने होंगे। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, भागीदारी भवन, गोमती नगर, लखनऊ में मेंटरशिप कार्यक्रम के अंतर्गत एक खास पहल की गई है। इस बार उन युवाओं को मेंटर बनने का अवसर दिया जा रहा है, जिन्होंने पूर्व के वर्षों (2020-21, 2021-22, 2022-23, 2023-24) में संस्थान से कोचिंग ली है और संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) अथवा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की मुख्य परीक्षा उत्...