नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- UPSC Civil Services Exam : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है। आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, आईएफएस अफसर बनने का ख्वाब लिए लाखों अभ्यर्थी सालोंसाल इसकी तैयारी करते रहते हैं। ज्यादातर कई सारे अटेम्प्ट देने के बाद भी यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम क्रैक नहीं कर पाते। जबकि चंद ऐसे होते हैं जो पहली बार में ही मंजिल पा लेते हैं। लेकिन आखिर क्यों कुछ अभ्यर्थी पहले ही प्रयास में यूपीएससी सिविल सेवा जैसी चुनौतीपूर्ण परीक्षा पास कर लेते हैं? आईएएस ऑफिसर मनुज जिंदल ने ऐसे सात मंत्र शेयर किए हैं जिन्हें अपनाकर बहुत से अभ्यर्थी पहले ही अटेम्प्ट में यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम ( UPSC Civil Services Exam ) क्रैक कर डालते हैं। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की मदद के लिए मन...