नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- दिल्ली पुलिस ने ऐसे ठग को दबोचा है जो खुद को आईएएस अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करता था। आरोपी ने केंद्र सरकार की 'राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन' योजना का झांसा देकर देश भर में कई विक्रेताओं से 2 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है। आरोपी का नाम सौरभ सिंह है। वह एक फर्जी ट्रस्ट का पदाधिकारी था। दिल्ली पुलिस ने आरोपी को 15 सितंबर को लखनऊ से गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर प्रदेश में लगातार निगरानी रखी और आरोपी को ट्रैक किया। पुलिस ने एक छापेमारी में उसे पकड़ लिया। उसके साथी रत्नाकर उर्फ करुणाकर उपाध्याय और अनीता उपाध्याय को जुलाई में गिरफ्तार किया गया था। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (आर्थिक अपराध शाखा) अमृता गुगुलोथ ने कहा कि आरोपी ने एक ट्रस्ट और एक वेबसाइट बनाई। यह सरकारी योजना जैसी दिखती थी। आरो...