नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- पंजाब सरकार ने अमृतसर के एसएसपी विजिलेंस लखबीर सिंह को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई एक सीनियर आईएएस अधिकारी की शिकायत के बाद की गई है। यह मामला 55 करोड़ रुपये के विकास कार्य से जुड़ा है। एसएसपी लखबीर सिंह के अलावा एक समाजसेवी सहित 5 अन्य लोगों पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले से जुड़ी एफआईआर को अभी सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है। लखबीर सिंह को इसी वर्ष मार्च में अमृतसर में विजिलेंस विभाग का एसएसपी नियुक्त किया गया था। खास बात यह है कि 25 जून 2025 को चर्चित अकाली नेता विक्रम मजीठिया को गिरफ्तार करने वाली टीम के वे हेड थे।करोड़ों रुपये का भुगतान, असल में कोई काम नहीं हुआ अमृतसर के रंजीत एवेन्यू इलाके में 55 करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृत विकास कार्यों को लेकर गंभीर आरोप सामने आए हैं। शिकायतों में कहा गया है कि...