नई दिल्ली, जुलाई 12 -- भारतीय वायुसेना (IAF) ने एयरमेन ग्रुप Y मेडिकल असिस्टेंट भर्ती 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के अंतर्गत 10+2 और फार्मेसी की डिग्री या डिप्लोमा रखने वाले युवाओं को वायुसेना में मेडिकल असिस्टेंट के पद पर सेवा देने का अवसर मिलेगा। भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 31 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन प्रक्रिया वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर उपलब्ध है।कब है परीक्षा भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तारीखों की बात करें तो परीक्षा का आयोजन 25 सितम्बर 2025 को होगा, जबकि चयनित उम्मीदवारों की अस्थायी सूची 15 मई 2026 को जारी की जाएगी और नामांकन सूची 1 जून 2026 को प्रकाशित की जाएगी। आवेदन शुल्क सभी वर्गों (सामान्य, ओबीसी, ईड...