नई दिल्ली, जुलाई 11 -- भारतीय वायुसेना में अग्निपथ योजना के तहत 'अग्निवीरवायु' (Agniveervayu) पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन प्रक्रिया 11 जुलाई 2025 से शुरू होकर 31 जुलाई 2025 तक चलेगी। इस भर्ती में 12वीं पास युवाओं के साथ-साथ इंजीनियरिंग डिप्लोमा और वोकेशनल कोर्स वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है और इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर विजिट करना होगा। इस भर्ती में भाग लेने के लिए शैक्षणिक योग्यता को दो श्रेणियों में बांटा गया है, विज्ञान वर्ग और गैर-विज्ञान वर्ग।आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता- 1. भारतीय वायुसेना अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या 12वीं कक्षा गणित, फिजिक्स और इंग्लिश ...