नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- दिल्ली में सोमवार की शाम लाल किले के पास हुए धमाके से पूरा देश सदमे में है। इस धमाके में 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 21 लोग घायल बताए जा रहे हैं। धमाका इतना भीषण था कि देखने वालों की रूह कांप गई। पूरे देश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया और चप्पे-चप्पे पर तैनात सुरक्षाकर्मी हर आने जाने वाले की तलाशी लेने लग गए। जैसे-जैसे इस मामले में जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे इसकी परतें भी खुलती रही है। अब तक की जांच के मुताबिक इस धमाके के पीछे डॉ उमर नबी का नाम सामने आ रहे हैं। आशंका है कि यही शख्स इस धमाके का कथित मास्टरमाइंड हो सकता है। बताया ये भी जा रहा है कि इसके तार फरीदाबाद में हाल ही भंडाफोड़ किए गए आतंकी मॉड्यूल से जुड़े है। जम्मू-कश्मीर और फरीदाबाद पुलिस ने इस दौरान 2900 किलो विस्फोटक बरामद किया था और मुज्जमिल...