अलीगढ़, नवम्बर 30 -- यूपी के मेरठ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र ने शनिवार दोपहर कॉलेज के हॉस्टल में अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर कॉलेज प्रशासन, पुलिस की सूचना दी गई। उनकी मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया। मौके पर एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। जिसमें छात्र ने मां-बाप से माफी मांगी थी। अलीगढ़ में डिफेंस कम्पाउंड सांगवान सिटी रोड के रहने वाले उदल सिंह यूपी पुलिस में आरआई पद पर कार्यरत हैं। फिलहाल उनकी तैनाती जनपद मुजफ्फनगर में है। उनका बेटा गोपेश कृष्ण मेरठ के सुभारती विश्वविद्यालय में एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र था। शनिवार दोपहर डॉ कोटनिस हॉस्टल के कमरा नंबर 122 के बाथरूम के रोशनदान से फांसी लगाकर गोपेश कृष्ण ने आत्महत्या कर ली। इससे हॉस्टल में हड़कंप मच गया।...