नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- I Love Muhammad को लेकर हुए विवाद में अब मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी और समाजवादी पार्टी की नेता सुमैया राणा फंस गई हैं। सपा नेता सुमैया राणा के खिलाफ लखनऊ पुलिस तगड़ा ऐक्शन लिया है। कैसरबाग कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर आई लव मोहम्मद को लेकर चल रहे विवाद में सोशल मीडिया पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को भड़करने का आरोप है। मुकदमा कोतवाली में तैनात महिला दरोगा सीमा यादव की तहरीर पर दर्ज किया गया है। आरोप है कि इस पोस्ट में सुमैया राणा ने यूपी पुलिस को चैलेंज किया था और कहा था कि अब भीड़ नहीं सैलाब आएगा। दरोगा सीमा यादव की तहरीर के मुताबिक, सुमैया राणा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा कि लखनऊ में आई लव मोहम्मद का पोस्टर लेकर पूरा सैलाब आएगा। इसके लिए यूपी पुलिस चाहे तो अपनी बंदूकों के साथ तैयार रह सकती ...