नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- यूपी के बरेली में बवाल के बाद लखनऊ ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने मुसलमानों से अपील की है कि शांति कायम रखें। उन्होंने कहा कि आई लव मोहम्मद ट्रेंड रोकें। मौलाना महली ने कहा कि पैगम्बर से मोहब्बत दिखाना है तो दूसरों की मदद करे, बच्चों को अच्छी शिक्षा दें। उन्होंने कहा कि हिन्दू भाइयों के बड़े त्योहार लिहाजा उन्हें किसी तरह से परेशानी न हो। बता दें कि बरेलीकानपुर प्रकरण को लेकर मौलाना तौकीर ने शुक्रवार को इस्लामिया ग्राउंड में जमावड़े के बाद कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च का ऐलान किया था। शुक्रवार को इस्लामिया ग्राउंड जा रही भीड़ पुलिस के रोकने पर उग्र हो गई और खलील तिराहा समेत दस स्थानों पर बवाल करते हुए पुलिस पर फायरिंग और पथराव कर दिया। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज वआंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को खदेड़ दिया। क...