बदायूं, सितम्बर 27 -- बरेली में शुक्रवार को आई लव मोहम्मद के पोस्टर को लेकर विवाद हो गया। पोस्टर को लेकर बदायूं में भी माहौल खराब करने की कोशिश की गई। एक मेडिकल स्टोर पर आई लव मोहम्मद का पोस्टर लगे होने की सूचना जब पुलिस को लगी तो वह मौके पर पहुंच गई और पोस्टर हटाने लगी, लेकिन दुकान मालिक ने इसका विरोध किया और पुलिस से कहासुनी हो गई। दुकानदार ने पुलिस को तर्क दिया कि उसने अपनी दुकान पर बैनर लगाया है। इससे किसी कोई दिक्तत नहीं होनी चाहिए। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। मामला जरीफनगर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत दहगवां के एक मेडिकल स्टोर का है। यहां मेडिकल स्वामी ने अपनी दुकान पर बैनर लगाया था, जिसकी सूचना किसी ने शनिवार को दहगवां चौकी पुलिस इंचार्ज को दी। इसके बाद चौकी इंचार्ज बिना थाना जरीफनगर इंस्पेक्टर को जानकारी दिए पुलिस बल के साथ दुक...