नई दिल्ली, जून 16 -- हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India Ltd) के शेयरों में आज सोमवार को उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी तब देखने को मिली जब स्विस इंवेस्टमेंट बैंक यूबीएस ने इस स्टॉक के टारगेट प्राइस में बड़ा इजाफा किया है। बीएसई में 1946.05 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में यह स्टॉक 1982.95 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंचने में सफल रहा था। यह स्टॉक आज अपने 52 वीक हाई 1986.60 रुपये के बेहद करीब पहुंच गया था। यह भी पढ़ें- Rs.9334 का शेयर Rs.1000 के नीचे आया, 1 दिन में क्यों इतना सस्ता हुआ शेयरक्या है टारगेट प्राइस सीएनबीसी टीवी18 यूबीएस ने हुंडई मोटर इंडिया ने BUY करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने 2350 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। यह टारगेट प्राइस शुक्रवार को क्लोजिंग की तुलना में 21 प्रतिशत टारगेट प्...